मुंबई में समंदर के नीचे सुरंग में चलेंगी गाड़ियां!

मुंबई कोस्टल रोड परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन आज 11 मार्च को सुबह 11 बजे होगा जहां समंदर के नीचे सुरंग में गाड़ियां चलेंगी।

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार कोस्टल रोड के उद्घाटन समारोह में उपस्थित होंगे।

14 हजार करोड़ की लागत से बने कोस्टल रोड से वर्ली से मरीन ड्राइव का रस्ता 9 किमी का सफर महज 7 से 8 मिनट में पूरा होगा।

इतनी दूरी तय करने के लिए अब तक पौने घंटे का समय लगता था।इससे ईंधन में भी 34 फीसदी की बचत होगी।

10.58 किमी लंबे कोस्टल रोड का एक हिस्सा समुद्र के अंदर बनाया गया है जिसकी कुल लंबाई करीब 2 किमी है।

इसे बांद्रा वर्ली ली लिंक से जोड़ा जा रहा है। इसके बाद मरीन ड्राइव से सीधे बांद्रा जाया जा सकेगा। इसलिए अभी यह सुबह 8 से रात 8 बजे तक खुला रहेगा।

मुंबई के लोग कोस्टल रोड का इस्तेमाल मंगलवार से कर सकेंगे। कोस्टल रोड से सफर पूरी तरह से फ्री होगा।

कोस्टल रोड पर ट्रेलर, मिक्सर, ट्रैक्टर, दो पहिया, तीन पहिया, साइकिल, दिव्यांग वाहन, तांगा और हाथगाड़ी आदि की एंट्री बैन हैं।

इससे 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ियां चल सकती हैं। हालांकि, इस पर गति सीमा 70 से 80 किमी प्रति घंटा होने की खबर है।