दिल्ली विश्वविद्यालय के टॉप 3 कॉलेज

देश के सभी बड़े विश्वविद्यालय में UG कोर्स के लिए दाखिला शुरू हो चुका है। DU में कुल 91 कॉलेजों के लिए भी काउंसलिंग हो रही है।

अब तक करीब 46 हजार कैंडिडेट्स को प्रवेश मिल चुका है।

दिल्ली विश्वविद्यालय कि तो यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए पहली कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है, जिसे आप du.ac.in पर चेक कर सकते हैं।

दिल्ली विश्वविद्यालय में कुल 91 कॉलेज हैं। हिंदू कॉलेज DU का सबसे अच्छा कॉलेज माना जाता है। NIRF रैंकिंग में इसे 74.47 स्कोर मिला है।

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है मिरांडा हाउस। इसे NIRF रैंकिंग में 74.47 स्कोर मिले हैं।

अगला नाम सेंट स्टीफेंस कॉलेज का है, जिसे NIRF रैंकिंग में 72.97 स्कोर मिला है