नरबलि नहीं मिली तो राजस्थान के इस मंदिर की देवी ने फेर लिया था मुंह 

अक्षिता देवड़ा

राजस्थान के जयपुर जिले में आमेर किले में स्थित देवी शिला माता मंदिर काफी प्रसिद्ध है। 

जयपुर के राजा मानसिंह ने शिला माता की प्रतिमा स्थापित की थी। 

ये मंदिर सालों पुराना है और देवी को काली मां का रूप माना जाता है। 

मान्यता के अनुसार माता को रोज एक नरबलि दी जाती थी लेकिन बाद में नरबलि की जगह पशुबलि दी जाने लगी। 

जिससे माता नाराज हो गईं और मुंह फेर लिया और आज भी मुंह उत्तर दिशा की ओर ही है।