राजस्थान के शिक्षक ने KBC में जीते लाखों रुपए, कोरोना में ऐसे आया था आईडिया

अक्षिता देवड़ा

कोटा के प्राइवेट स्कूल के टीचर हर्षित भूटानी KBC की हॉट सीट तक पहुंचे और साढ़े 12 लाख रुपए जीते।

इन पैसों को वो पिता के पैरों में हो रही तकलीफ का इलाज कराने में और बाकी पैसों से खुदकी कोचिंग क्लासेस में लगाएंगे।

पिछली साल उनकी पत्नी मनिका कपूर भी केबीसी के टॉप 10 में शामिल हुई थी लेकिन वो हॉटसीट तक नहीं पहुंच पाई।

हर्षित भूटानी ने 12 प्रश्नों के सही उत्तर देते हुए 25 लाख के 13 वे प्रश्न पर क्विट कर दिया।