कोचिंग सेंटर्स ही नहीं, इन 6 खूबसूरत टूरिस्ट प्लेसेज के लिए दुनियाभर में फेमस है कोटा

अक्षिता देवड़ा 

कोटा में दुनिया के 7 अजूबे की एक जगह 'सेवन वंडर्स' के नाम से फेमस है। 

7 वंडर्स

अद्वितीय कला का संगम कोटा का चंबल रिवर फ्रंट घूमने के लिए सबसे बेहतरीन जगह  है। 

चंबल रिवर फ्रंट

कोटा बैराज मानसून में घूमने के लिए बेस्ट टूरिस्ट प्लेस है। 

कोटा बैराज

चंबल नदी के किनारे स्थित ये पार्क नेचर लवर को काफी पसंद आता है। 

चंबल गार्डन

ये कृत्रिम झील लगभग सभी पर्यटकों को भाता है और यहां रात को लाइव म्यूजिक भी चलता है।

किशोर सागर तालाब 

चम्बल नदी पर बने देश के बेहद खूबसूरत हैंगिंग ब्रिज को कोटा का आकर्षण का केंद्र माना जाता है। 

हैंगिग ब्रिज

यह भी पढ़ें

राजस्थान के शिक्षक ने KBC में जीते लाखों रुपए 

नरबलि नहीं मिली तो देवी ने फेरा मुंह