1 ओवर में 5 विकेट चटकाने वाले दुनिया के तूफानी गेंदबाज
क्रिकेट इतिहास में एक ओवर में दुनिया के 3 गेंदबाज 5-5 विकेट ले चुके हैं।
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम नील वैगनर का है, जिन्होंने साल 2013 में प्लेंकेट शिल्ड कप में यह कारनामा किया था।
न्यूजीलैंड के इस गेंदबाज ने 2012 में टेस्ट डेब्यू किया था और अब तक 64 मैचों में 260 विकेट हासिल कर चुके हैं।
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर बांग्लादेश के अमीम हुसैन हैं, जिन्होंने एक ओवर में 5 विकेट चटकाए हैं।
अमीम ने विक्ट्री डे टी20 कप में लगातार 5 गेंदों पर 5 विकेट चटका दिए थे।
इस लिस्ट में एक भारतीय गेंदबाज का भी नाम दर्ज है, जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ज्यादा प्रभावित नहीं किया है।
अभिमन्यू मिथुन ने भारत के लिए 4 टेस्ट और 5 वनडे मैच खेले हैं लेकिन उन्होंने यह कारनामा घरेलू टी20 में किया था।
सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में हरियाणा के खिलाफ मिथुन ने एक ओवर में 5 विकेट हासिल किए।
मिथुन ने 2010 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया और 2011 के बाद उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिली।