शाम्भवी

ऑफिस पॉलिटिक्स से दूर रहने के लिए अपनाएं ये 4 टिप्स

शाम्भवी

प्राइवेट जॉब हो या सरकारी ऑफिस पॉलिटिक्स हर दफ्तर का हिस्सा है। जाने अनजाने कई लोग इसका शिकार हो जाते हैं।

ऑफिस पॉलिटिक्स में फंस कर कई बार आप जॉब से निकाल दिए जाते हैं तो कई बार भविष्य खतरे में होता है।

काम पर रखें फोकस इधर-उधर की बातें न करें और अपने काम पर फोकस रखें। इससे दूसरों को भी सीख मिलेगी।

ऑफिस में किसी की बुराई या किसी पर कॉमेंट करने से बचें। ऑफिस के बाद भी किसी से बात हो तो अन्य कर्मचारी की बुराई करने से बचें।

दूसरों पर कमेंट पास न करें

दूसरों से बात करें। लेकिन खुद से मतलब रखें। आपकी इस आदत की वजह से आपकी तारीफ भी होगी।

खुद से मतलब रखें

ऑफिस पॉलिटिक्स में गलती से फंस जाने पर पॉजिटिव रवैया हमेशा बरकरार रखें। इससे आपकी छवि नहीं खराब होगी।

पॉजिटिव रहें