ALFIYA KHAN 

सितंबर माह में घूमने का बना रहे प्लान तो राजस्थान के ये शहर सबसे बेस्ट

एक रिपोर्ट के मुताबिक़ सितंबर में घूमने के लिए देश के बेस्ट 30 शहरों की लिस्ट जारी की है।

इस रिपोर्ट में राजस्थान से उदयपुर को 5 वां और जयपुर को 20 वां स्थान मिला है।

राजस्थान का जयपुर शानदार महलों और किलों की वजह से दुनिया भर में मशहूर है।

जयपुर में घूमने लिए जलमहल, जंतर-मंतर, आमेर महल, नाहरगढ़ का किला, हवामहल और आमेर का किला आदि जगह है।

उदयपुर में घूमने के लिए पिछोला झील, सिटी पैलेस, एकलिंगजी, अंबराई घाट और शिल्पग्राम आदि जगह है।

  उदयपुर अरावली पर्वतमाला से घिरा हुआ है।

सूर्यास्त के समय पिछोला झील और फतहसागर झील में नाव की सवारी यात्रा को चार चांद लगा देती है।  

उदयपुर वायुमार्ग, रेलवे और सड़क मार्ग से भारत के अन्य हिस्सों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है।