शिवपुरी का किला मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में स्थित किला भी काफी डरावना माना जाता है. लोगों का मानना है कि यह जगह इतनी डरावनी है कि रात तो दूर, दिन में भी कोई यहां अकेले आने की हिम्मत नहीं करता. लोगों का मानना है कि शाम से ही यहां भूत आते हैं.

गुना का चर्च गुना का चर्च एकमात्र चर्च है जो राज्य के सबसे प्रेतवाधित स्थानों में से एक है. स्थानीय लोगों का दावा है कि उन्होंने अक्सर चर्च में किसी बच्चे के रोने कीआवाज सुनी है और इस दौरान कई अप्राकृतिक घटनाएं भी हुई हैं. कहानियों के आधार पर कहा जाता है कि चर्च में आग लगा दी गई थी.

भूत बंगला, भोपाल भोपाल की सबसे भूतिहा जगहों में से एक है भूत बंगला। शहर की प्रोफेसर कॉलोनी में स्थित एक बंगले को यहां के लोग इसी नाम से जानते हैं। माना जाता है कि इस बंगले में भूत रहते हैं।  वीरान पड़ा यह बंगला कई डरावनी कहानियां और किस्सों के लिए मशहूर है। लोगों का कहना है कि इस बंगले में कई बार खून से सनी लाशें मिली हैं, लेकिन आज तक यह पता नहीं चल सका कि आखिर ये कत्ल करता कौन है?

भूतिहा पीपल ट्री जबलपुर शहर के बीटी रोड पर एक पुराना पीपल का पेड़ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पीपल के पेड़ की यह जगह शहर की सबसे भूतिहा जगहों में से एक है। कहने को भले ही यहां रहने वाले ग्रामीण इस पुराने पीपल के पेड़ को बरम देव का पेड़ मानकर इसकी पूजा करते हैं, लेकिन वहीं उनका यह भी मानना है कि इस पीपल के पेड़ के पास कई आत्माओं का वास है।

इंदौर के ब्रिज पर भूतों का साया इंदौर का एबी रोड ब्रिज पर कई एक्सीडेंट और हादसे हुए हैं। जिन्हें लोग आज भी याद करते हैं। यानी वो हादसे आज भी लोगों की चर्चा में बने रहते हैं। इस ब्रिज को गमले वाली पुलिया के नाम से भी जाना जाता है जो एबी रोड पर आईपीएस स्कूल के पास से ही गुजर रहा है। लोगों का मानना है कि यहां अच्छा खास व्यक्ति भी मौत का शिकार हो जाता है। देर रात में इस ब्रिज से गुजरने वाले लोगों के सामने सफेद साड़ी पहने एक औरत आती है और हादसा हो जाता है।